Thursday, July 31, 2008

नाबालिग गर्भवती के सवाल को उठाती तेरे संग


मुंबई। सतीश कौशिक की नई फिल्म तेरे संग अखबार में छपी एक घटना से प्रभावित लगती है। इटली में रहने वाली 13 वर्षीय लड़की ने गर्भधारण कर लिया था और उसने अदालती आदेश के बावजूद गर्भपात कराने से इनकार कर दिया।

दरअसल नाबालिग गर्भवती के सवाल पर यह अखबारी खबर पूरे विश्व के लिए खलबली मचा देने वाली थी। इसी घटना पर आधारित सतीश कौशिक की फिल्म तेरे संग रिलीज होने को तैयार है। इस फिल्म में 17 वर्षीय हीरो का किरदार रुश्लान मुमताज निभा रहे हैं और 15 वर्षीय नाबालिग गर्भवती के रूप में सीमा साहाबादी है। सतीश कौशिक ने कहा, इस फिल्म में हमलोग नाबालिग गर्भवती के विषय को उठा रहे हैं। आजकल शादी से पहले सेक्स किसी भी उम्र की परवाह नहीं करता है। हमलोग नवयुवकों के बीच होने वाले स्वच्छंद यौन संबंध से आंख नहीं चुरा सकते हैं।

रुश्लान मेरा पहला पहला प्यार में पहली बार परदे पर दिखे थे। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें कैमरे के सामने किसी भी तरह की कठिनाई नहीं हुई। रुश्लान चरित्र अभिनेत्री अंजना मुमताज के बेटे हैं और इस फिल्म की अभिनेत्री सीमा, साधना सिंह की बेटी है।

LINK: http://in.jagran.yahoo.com/cinemaaza/star/interview/204_213_203752.html

शूटिंग के दौरान चोटिल हुए रुस्लान


मुंबई। लगता है कि अभिनेता रुस्लान मुमताज का दुर्घटनाओं से गहरा नाता है। पहली फिल्म मेरा पहला पहला प्यार के दौरान सेट पर वह दो बार बुरी तरह से गिर पड़े थे। इस बार फिल्म तेरे संग की शूटिंग के दौरान उन्हें पैर में चोट आई है।

पुराने चरित्र कलाकार अंजना मुमताज के बेटे रुस्लान ने बताया, इन दोनों फिल्मों के दौरान हुई दुर्घटनाओं को मैं महज संयोग मानता हूं। तीसरी बार की इस दुर्घटना के बावजूद मैं अपने काम पर असर नहीं पड़ने दूंगा। गौरतलब है कि रुस्लान अपनी पहली फिल्म के दौरान साइकिल और इस बार रेसिंग मोटरबाइक से चोटिल हुए हैं।

LINK : http://in.jagran.yahoo.com/cinemaaza/star/interview/204_213_204828.html

कॉमेडी करना मुश्किल नहीं: रुसलान मुमताज


Wednesday, July 23, 2008
-रघुवेंद्र सिंह
मुंबई। पिछले साल आई फिल्म एमपी3 से हिंदी फिल्म जगत में एक नए चॉकलेटी हीरो रुसलान मुमताज ने एंट्री ली। हाल में निखिल पंचमिया की निर्माणाधीन फिल्म मस्तंग मामा के सेट पर तरंग ने रुसलान से उनकी फिल्मों, करियर और भावी योजनाओं पर बातचीत की..
सुना है कि आप फिल्म जाने कहां से आई है को लेकर उत्साहित हैं?
मैंने निखिल आडवाणी की पिछले दोनों फिल्में देखी हैं। दरअसल, उनकी फिल्में गुणवत्ता वाली होती हैं। यही वजह है कि मैं उनकी फिल्म जाने कहां से आई है को लेकर उत्साहित हूं। मुझे जब उनकी फिल्म का ऑफर मिला, मैं बहुत खुश हुआ। यह रोमांटिक-कॉमेडी है। इसमें रोमांस वाला पार्ट मैं और कॉमेडी वाला पार्ट रितेश देशमुख कर रहे हैं। लेखक मिलाप जवेरी इस फिल्म से निर्देशन में आ रहे हैं। वैसे, मैं फिल्म मस्तंग मामा को लेकर भी उत्साहित हूं।
मस्तंग मामा किस तरह की फिल्म है और उसमें आपका रोल क्या है?
यह मेरी पहली कॉमेडी फिल्म है। कहानी छब्बीस वर्षीय मामा और आठ साल के भांजे के इर्दगिर्द घूमती है। इसमें मैं मामा की भूमिका में हूं। मामा बिल्कुल निकम्मा है। अचानक उस पर अपने भांजे को संभालने की जिम्मेदारी आ जाती है। अब ये दोनों एक साथ होते हैं, तो कैसी परिस्थितियां उत्पन्न होती हैं और उनसे वे कैसे निपटते हैं, यही इसकी कहानी है। इसमें मेरे अॅपोजिट कुलराज रंधावा हैं।
कॉमेडी करना आसान लगा या मुश्किल?
मुझे मुश्किल बिल्कुल नहीं लगा। मैं एमपी3 के रोहन के किरदार की तरह ही इसमें मामा के किरदार को एंज्वॉय कर रहा हूं। मैं हर तरह के अभिनय में खुद को सहज पाता हूं। इसलिए मेरे लिए मुश्किल कुछ भी नहीं है।
क्या वजह है कि सतीश कौशिक निर्देशित फिल्म तेरे संग की रिलीज लगातार खिसक रही है?
दरअसल, पिछले दिनों उस फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे घुटने में चोट लग गई थी। इसी वजह से दो महीने तक फिल्म की शूटिंग रुक गई। फिर सतीश जी कर्ज की शूटिंग में व्यस्त हो गए। उसके बाद मस्तंग मामा करने लगा, लेकिन अब वह फिल्म पूरी हो चुकी है।
ब्रिटिश फिल्मकार क्रिस्टोफर माइल्स की फिल्म की शूटिंग कब शुरू हो रही है?
किसी कारणवश फिल्म कि शूटिंग अगले साल खिसक गई है। वैसे भी हिंदी फिल्में हमेशा मेरी प्राथमिकता होंगी।

LINK: http://in.jagran.yahoo.com/cinemaaza/star/interview/204_213_400556.html

Fashion for me is just being oneself: Ruslaan Mumtaz


July 17th, 2008

With ‘MP3′ behind him and Satish Kaushik’s ‘Tere Sang’ coming up, the young actor thinks he doesn’t need to be thrift anymore! Here the budding actor shares few fashionable moments with Sabir Rahman.

Q: What is fashion according to you?
A. Fashion for me is just being oneself. If you can’t carry something, don’t go for it.

Q: Where do you mostly shop from?
A.I mostly shop in Dubai and in London from a shop called River Island.

Q: Any brands that you prefer?
A. River Island is my favourite brand. Apart from that, I wear Armani Exchange’s t-shirts and I like Zara, too.

Q: While at home, you mostly wear…
A. I wear Track pants and a t-shirt

Q: Your gym wear is like…
A. Most of the time I come back from dance classes and the gym, so I’m mostly in track pants and a t-shirt.

Q: Do you go for the formal look at times?
A. Very rarely. Till date I don’t have a suit. And I haven’t stitched one till now. Formal for me it would be jeans, shirts and a jacket.

Q: What’s your casual look like?
A. Casual would be jeans, shades and a t-shirt.

Q: What do you prefer for evening wear?
A. I like wearing jeans, t-shirt and a jacket.

Q: What about night wear?
A. At night while sleeping I wear pajamas and a t-shirt.

Q: what about accessories?
A. Not really, I just wear a watch and I’ve a ring which I bought from River Island.

Q: Which brand do you favour for footwear?
A. I prefer Nike and Shock. Most of the time, I’m wearing those shoes.

Q: Must-haves in your shaving kit…
A. It’s the razor I guess.

Q: Which is the latest perfume that you bought?
A. David of Cool Waters which I use during the day and Isimiaki during the night.

Q: Which colours do you think are a must in a wardrobe?
A. Black.

Sabir Rahman (SAMPURN)

LINK:http://www.realbollywood.com/news/2008/07/ruslaan-mumtaz-fashion.html

Mera Pehla Pehla Pyar (2007)


By octron • Jul 24th, 2008 • Category: 2007, Drama, Romance
MP3 - Mera Pehla Pehla Pyaar is a Bollywood film starring Ruslaan Mumtaz and Hazel in the lead roles.It is written and directed by Robby Grewal.It is a flick that takes you back to your school days.Back to the times when you had your first crush.However,you may not have pursued the girl you loved to the extent the young protagonist in ‘Mera Pehla Pehla Pyar’ does – right to the Eiffel Tower in a Tom Cruise style.For teenagers,‘MP3’ is a film they can directly relate to. For adults,it is a trip down the memory lane.And mind you,memory never fades when it comes to one’s first love.You always remember it.There may be nothing stellar about MP3,but everything about the film is surely refreshing.It has a refreshing storyline,two new faces (and captivating ones at that),youthful music (not necessarily addictive), good cinematography,and fine direction from Robby Grewal.
The film tells a sweet love story between Rohan (Ruslan Mumtaaz) and Ayesha (Hazel).Rohan and his group of friends enjoy the school life to the fullest.They attend classes,bunk them,talk about girls,talk about their sexy schoolteacher, play pranks, and do all the things that any pack of brats of their age would do.Ayesha (Hazel) is a fresher who has come from abroad.Her first meeting with Rohan is a bit bizarre.After a series of interesting encounters,the two become friends and eventually fall in love.What follows is the usual teasing and bantering by their friends.But there are also those who don’t want the love story to succeed.A misunderstanding drives Ayesha away from Rohan.She leaves for Paris.Separated from Ayesha, Rohan realizes how much he loves her.He vows to find her again.Even if he has to cross the continents and propose her right under the Eiffel Tower,just like Tom Cruise did to Katie Holmes.The best thing about MP3 is that its director Robby Grewal has tried to tell the film’s story not from an adult’s perspective but from the point of view of a teenager. The jokes and pranks in the film are somewhat childish.But that doesn’t put you off.Rather, you relate to them and smile indulgently.The movie also works because of good performances by Ruslan and Hazel.Ruslan has a clear dialogue delivery.He is also very convincing in playing a besotted teen.Hazel is charmingly beautiful but is not so expressive in her acting.Among other actors,Kanwaljeet (as Rohan’s father) does a good job.

Link: http://www.filminagari.com/index.php/2008/07/drama/mera-pehla-pehla-pyar-2007/