Sunday, December 25, 2011

From Real to Reel By: Subhash K Jha

Ruslaan Mumtaz was indicted in an MMS scandal not too long ago, will act in a film based on the infamous sex MMS of 2004

Ruslaan Mumtaz, who a few months ago, was embroiled in an MMS scandal with Salma Agha's daughter Sara, is now shooting a film based on the infamous 2004 MMS scandal that involved two school-going children from New Delhi.



The incident shook the nation and brought to light the heightened use of technology among the youth. It also served as inspiration for two films -- Anurag Kashyap's Dev D and Dibakar Bannerjee's Love Sex Aur Dhokha.
The new film, called I Don't Love U, is being directed by ad man Amit Kasaria. It will however, recreate the events of the 2004 scandal.

Speaking from Delhi where the film is being shot, Ruslaan says, "It's a college love story with an MMS as the conflict point. It is inspired by the 2004 MMS scandal, where a video of two school goers having sex was leaked on the Internet."

Model-turned-actress Chetna Pandey plays Ruslaan's co-star in film, and the movie, we hear, will leave little to imagination.

Says Ruslaan, "It isn't a scandalous film. But we will shoot the MMS-clip sequence carefully. You see, the boy had shot the clip without showing his face. We will shoot it exactly the same way. My face won't be visible. But we will be caught in the act."The original clip is easily available on the Internet.

The story will be told from the point of view of the children, who will be portrayed as victims. The boy's phone is shown to get misplaced, and the MMS is leaked all over the net. "It's not about the scandal. It's about the trauma," says Ruslaan.

What about the trauma that Ruslaan went through when he was accused of leaking an MMS clip?

"That wasn't me in the clip. But yes, I am no stranger to MMS scandals," he replies.

Thursday, November 24, 2011

Ruslaan spices it up

Ruslaan spices it up

I have scratched every actor: Karisma Kapoor


TNN Nov 12, 2011,

Dangerous Ishq is turning out to be a dangerous affair! Karisma Kapoor, who returns to films with this Vikram Bhatt venture, ended up rubbing co-star Ruslaan Mumtaz the wrong way...quite literally.
For a crucial shot, she had to scratch the youngster after following her humiliation in the scene. According to our source, "Ruslaan plays a villain in Dangerous Ishq. The scene began with him insulting Karisma so much that she scratches him on his chest. Professional that she is, Karisma took the scene a bit too far. She scratched Ruslaan so hard, she left him bruised and bleeding. She realised what she had done but quipped for good measure: "I have scratched every actor of mine - Aamir Khan and Salman Khan included - they went on to become huge successful stars. The scratch marks on your chest will take you far too. Mark my words, you will reach the top soon." Let's hope Karisma's prophecy rings true for the young actor
.

Mahindra Navistar TVC-Papa Ka Business

Saturday, October 22, 2011

लंबे इंतजार ने दी दांपत्य को मजबूती: अंजना मुमताज-साजिद



लंबे इंतजार ने दी दांपत्य को मजबूती: अंजना मुमताज-साजिद

बतौर मुख्य नायिका फिल्म महुआ, संबंध से सफर शुरू करकेहम हैं राही प्यार के , खुदा गवाह जैसी हिट फिल्में करने वाली अंजना मुमताज धारावाहिक बुनियाद से बेहद लोकप्रिय हुई। एयर इंडिया में कार्यरत साजिद से अंतर-धार्मिक विवाह किया और उसे शिद्दत से निभाया। शादी के बाद फिल्मों व देश को अलविदा कहा और बरसों बाद लौटीं तो ग्लैमर की दुनिया ने दिल से उनका स्वागत किया। शादीशुदा जिंदगी के एहसासों के बारे में अपने खयालात बांट रहे हैं ये दोनों सखी से।

फिल्मी थी पहली मुलाकात

अंजना: मैं मध्यवर्गीय मराठी परिवार की थी। मां की इच्छा और नृत्य-अभिनय की चाहत मुझे फिल्मी दुनिया में ले आई। हमारा मांजरेकर परिवार गोवा के मांजर गांव का रहने वाला है। साजिद कोलकाता के हैं। उनकी पढाई कैंब्रिज से हुई। मेरा परिवार कट्टर हिंदू तो साजिद का परिवार लिबरल मुस्लिम रहा है।

साजिद: मैं इनसे मिला तो यह नहीं पता था कि ये फिल्मों में काम करती हैं। मैंने हिंदी फिल्में देखी ही नहीं थीं। पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद मैं एयर इंडिया में फ्लाइट सुपरवाइजर हो गया। कई तबादलों के बाद मुंबई आया। वीकेंड पर दोस्तों से मिलने जाता था। मेरे एक दोस्त की बहन की शादी अंजना के मामा से हुई है। मैं इस शादी में शरीक होने गया था। यहींखूबसूरत व बातूनी अंजना से पहली मुलाकात हुई और मैं इनका कायल हो गया। यह दौर 1970 का था। इन्हें देखकर सोचता था कि इतनी खूबसूरत हैं तो फिर मेकअप क्यों करती हैं।

अंजना : साजिद से इसके बाद कई मुलाकातें हुई, लेकिन तब भी इन्हें पता नहीं था कि मैं फिल्मों में काम करती हूं। उन्हीं दिनों मेरी फिल्में संबंध व महुआ हिट हुई। सब बधाई दे रहे थे, लेकिन साजिद को समझ ही नहीं आ रहा था कुछ। बाद में पता चला कि बांग्ला संस्कृति उन पर इतनी छाई हुई है कि वे हिंदी फिल्में देखते ही नहीं हैं। एक मजेदार वाकया बताऊं। साजिद कोलकाता से मुंबई लौट रहे थे। ट्रेन में वक्त गुजारने के लिए किसी सहयात्री से फिल्मफेयर मैगजीन लेकर उसे पलटने लगे। उसमें मेरी तसवीर छपी थी। अगली बार मेरे घर आए तो पूछा, तुम्हारी ही फोटो फिल्मफेयर में छपी है? यह सुनकर घर में सभी हंसने लगे।

अगली मुलाकात में इन्होंने कहा, शायद इसीलिए तुम मेकअप करती थीं। मुझे मालूम ही नहीं चला कि तुम फिल्मों में काम करती हो।

साजिद: मेरे मामा गायक किशोर कुमार के दोस्त थे। मैं कभी-कभी किशोर कुमार के घर जाता था। एक दिन मैंने उनसे पूछा कि क्या वे अंजना को जानते हैं? उन्होंने मुसकुराकर कहा, हां, वह तो मराठी-हिंदी-गुजराती फिल्मों की जानी-मानी कलाकार हैं।

बाद में मैंने इनके बारे में मां को बताया। शुरू में तो वह नाराज हुई। मां प्रगतिशील विचारों वाली रही हैं। वह कोलकाता की एक बडी फर्म के मार्केटिंग विभाग में थीं। उन्हें हिंदू-मुस्लिम होने से फर्क नहीं पडता था, लेकिन वह बंगाली बहू चाहती थीं। हमारे घर में सारी बहुएं हिंदू हैं, लेकिन बंगाली इमोशन ज्यादा था। खैर वह अंजना से मिलीं और उन्हें अंजना पसंद आई।

आठ साल का इंतजार

साजिद : मां ने कहा, शादी करके घर बसा लूं। लेकिन अंजना के घर वाले एक मुस्लिम लडके को दामाद बनाने को राजी न थे। समाज व बिरादरी का भय उन्हें बहुत था।

अंजना : उन्हें राजी करने के लिए मैंने 8 साल इंतजार किया। साजिद को ऑस्ट्रेलिया जाने का ऑर्डर आया तो उन्होंने कहा, शादी के बिना मैं तुम्हारा वीसा नहीं बनवा पाऊंगा। विदेश गया तो जल्दी लौट नहीं पाऊंगा। कहीं हम ऐसे ही बूढे न हो जाएं। हमने आखिरी कोशिश की और माता-पिता मान गए।

16 अप्रैल 1978 को मुंबई में हमने रजिस्टर्ड मैरिज की। शादी में 25-30 लोग थे। शादी का कार्ड नहीं छपवाया गया था। 24 घंटे में एक टेलर ने वेडिंग ड्रेस तैयार की, लेकिन दुपट्टा नहीं मिला। फिर दूसरी ड्रेस का दुपट्टा ओढा। किसी रिश्तेदार के टैरेस पर छोटा सा रिसेप्शन किया गया। डिनर का कोई इंतजाम नहीं था।

अपेक्षाएं और चिंताएं

साजिद: मेरे भीतर दुविधा थी कि कहीं ग्लैमर से घरेलू जीवन तो प्रभावित नहीं होगा। क्या अंजना में वाइफ मटीरियल मिलेगा?

अंजना : क्या फरमा रहे हैं आप? शादी के इतने सालों बाद आप ये बातें शेयर कर रहे हैं?

साजिद : मगर, अंजना ने शिकायत का मौका नहीं दिया। घर की जिम्मेदारियां इन्होंने बखूबी संभाली। शादी से पहले इन्होंने घर के काम नहीं किए थे। विदेशों में घरेलू हेल्पर जल्दी मिलते नहीं थे। सारे काम इन्हें खुद करने पडते। तबादलों से भरे खानाबदोश जीवन में भी इन्होंने निभाया।

अंजना : शादी के बाद भी मैं पूजा-पाठ करती थी। हमारे घर में ईद व गणपति दोनों धूमधाम से मनाया जाता था। मैंने बंगाली, मुगलई, इंटरकॉन्टिनेंटल खाना बनाना भी सीख लिया। और दिल मिल गए

साजिद : पति-पत्नी का रिश्ता यूं तो बेहद घनिष्ठ दिखता है, लेकिन जरा सी चूक इसे बिगाड सकती है। अंजना ने तो विशुद्ध उर्दू में मां को खत लिखकर उनका दिल जीता है।

अंजना: उर्दू तो मीना कुमारी जी की संगत में सीखी। बचपन में मैं पंडित बिरजू महाराज जी से नृत्य सीखती थी। वे फिल्म पाकीजा की कोरियोग्राफी कर रहे थे। मैंने मीना जी से मिलने की इच्छा जाहिर की तो अगले ही दिन उन्होंने फिल्मिस्तान बुलाया, जहां इन्हींलोगों ने ले लीना दुपट्टा मेरा.. गाने की शूटिंग चल रही थी। उन्होंने मुझे सलाह दी कि पहले पढाई पूरी करूं, तभी फिल्में करूं। पहला ब्रेक मुझे कमाल अमरोही (मीना जी के शौहर) ने ही दिया। तब कौन जानता था कि आने वाले समय में यह उर्दू मेरे काम आएगी?

सफल दांपत्य के सूत्र

साजिद: हमने हमेशा एक-दूसरे को सहयोग दिया। जब भारत में होते थे, अंजना फिल्में पूरी करतीं और मैं बेटे को देखता था।

अंजना: साजिद को फिल्म इंडस्ट्री से लेना-देना नहीं था, लेकिन उन्होंने मुझे सहयोग दिया।

साजिद: मेरा मानना है कि जीवनसाथी के काम को भी सम्मान से देखना चाहिए। व्यक्ति के प्रोफेशनल जीवन को भी महत्व दिया जाना चाहिए। अपने प्रिय व्यक्ति के गुण-दोषों को स्वीकारना चाहिए। तभी प्यार की बेल बढ सकती है। हमारा स्वभाव बिलकुल विपरीत है, लेकिन अंजना को मैं बेपनाह मुहब्बत करता हूं। इंशा अल्लाह करता रहूंगा..।


पूजा सामंत

Saturday, June 25, 2011

Actor Ruslaan Mumtaz knows how to wear his style and never seems to go wrong with it.

1. Comfort is what rules my sense of style. No point walking about in trendy clothes and feeling out of place in them.

2. The right fit of clothes makes a lot of difference to the look.

3. Be confident about your attire — that will pull you through often.

4. You needn’t go flashy or over-the-top — keeping it very simple is a good idea.

5. The material should be apt for an occasion. For instance, one should never try wearing a sweatshirt to a beach party.

6. When confused, stick to white or black — you can never go wrong.

7. Big brands don’t necessarily mean the right sense of style. So, road side shopping is allowed.

8. A good watch, a pair of decent shades, matching belts and shoes are a must

9. Try experimenting with your hair and stubble — unknowingly they add to your style statement.

10. Finally, stay true to your personality.

— As told to Dipannita Ghosh Biswas, DNA


LINK:

http://www.allvoices.com/s/event-9452155/aHR0cDovL3d3dy5kbmFpbmRpYS5jb20vbGlmZXN0eWxlL3JlcG9ydF9hY3Rvci1ydXNsYWFuLW11bXRhei1zLTEwLXJ1bGVzLW9mLXN0eWxlXzE1NTc0NTc=