![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiRUywQznHZBTNj7eLvxH1hMp4QdMXNdyhjC39d5oJAXHkbSdSgt5D3OdDwLWUhc4UD-c0pPvMW1VP4R7TiWN8pusmyLMLAtBzx59vb3-KcH-BIJ_shD83KtfPxwwooXAKc0yoOAk89ZUs/s200/i00350-1_1193918107.jpg)
मुंबई। सतीश कौशिक की नई फिल्म तेरे संग अखबार में छपी एक घटना से प्रभावित लगती है। इटली में रहने वाली 13 वर्षीय लड़की ने गर्भधारण कर लिया था और उसने अदालती आदेश के बावजूद गर्भपात कराने से इनकार कर दिया।
दरअसल नाबालिग गर्भवती के सवाल पर यह अखबारी खबर पूरे विश्व के लिए खलबली मचा देने वाली थी। इसी घटना पर आधारित सतीश कौशिक की फिल्म तेरे संग रिलीज होने को तैयार है। इस फिल्म में 17 वर्षीय हीरो का किरदार रुश्लान मुमताज निभा रहे हैं और 15 वर्षीय नाबालिग गर्भवती के रूप में सीमा साहाबादी है। सतीश कौशिक ने कहा, इस फिल्म में हमलोग नाबालिग गर्भवती के विषय को उठा रहे हैं। आजकल शादी से पहले सेक्स किसी भी उम्र की परवाह नहीं करता है। हमलोग नवयुवकों के बीच होने वाले स्वच्छंद यौन संबंध से आंख नहीं चुरा सकते हैं।
रुश्लान मेरा पहला पहला प्यार में पहली बार परदे पर दिखे थे। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें कैमरे के सामने किसी भी तरह की कठिनाई नहीं हुई। रुश्लान चरित्र अभिनेत्री अंजना मुमताज के बेटे हैं और इस फिल्म की अभिनेत्री सीमा, साधना सिंह की बेटी है।
LINK: http://in.jagran.yahoo.com/cinemaaza/star/interview/204_213_203752.html