![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgX49pdLxyuXbyI0NVsDuV2zUMNT40eK8V3AkAhd4kZX8PEHSN-rOkfEkKCYSg6FlmUXUbwPytSb_hOCNn_fjgnR297gsFieZ1fKPN0K2rLadDNr7TSCyLp3qUGIFybDSH2ni5R8Nlcd7E/s200/Rus+Close+1.jpg)
मुंबई। लगता है कि अभिनेता रुस्लान मुमताज का दुर्घटनाओं से गहरा नाता है। पहली फिल्म मेरा पहला पहला प्यार के दौरान सेट पर वह दो बार बुरी तरह से गिर पड़े थे। इस बार फिल्म तेरे संग की शूटिंग के दौरान उन्हें पैर में चोट आई है।
पुराने चरित्र कलाकार अंजना मुमताज के बेटे रुस्लान ने बताया, इन दोनों फिल्मों के दौरान हुई दुर्घटनाओं को मैं महज संयोग मानता हूं। तीसरी बार की इस दुर्घटना के बावजूद मैं अपने काम पर असर नहीं पड़ने दूंगा। गौरतलब है कि रुस्लान अपनी पहली फिल्म के दौरान साइकिल और इस बार रेसिंग मोटरबाइक से चोटिल हुए हैं।
LINK : http://in.jagran.yahoo.com/cinemaaza/star/interview/204_213_204828.html
No comments:
Post a Comment